1)पर्दा तो होश वालों से किया जाता है ,
बेनकाब चले आओ हम तो नशे में है..!!

 

2)एक कब्रिस्तान के बाहर लिखा था -

';सैकड़ों दफन है यहाँ, जो सोचते थे के
दुनिया उनके बिना नहीं चल सकती...

 

3)ए मुसीबत जरा सोच के आन मेरे करीब,
कही मेरी माँ की दुवा तेरे लिए मुसीबत ना बन जाये......

 

4)कुछ लाेग सिर्फ, ये साेचकर , बुरे बन जाते है,
कि
अच्छे लाेगाें काे ताे भगवान भी जल्दी ऊपर बुला लेते है…।।

 

5) दर्द की बारिशों में हम अकेले ही थे,,,!!!..
ऐ*दोस्त..!!!
जब बरसी ख़ुशियाँ न जाने भीड़ कहां से आ गई